किशोरी को बंधक बनाकर दो दिन तक किया दुष्कर्म, आरोपित हिरासत में
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी का अपहरण कर दो दिन तक घर में बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसके बाद आरोपी युवक ने उसे खेत में ले जाकर छोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी 31 जुलाई की रात करीब 8 बजे घर से शौच करने के लिए गई थी। आरोप है कि बगल के गांव के 21 वर्षीय नूर आलम पुत्र जमालुद्दीन ने मुंह बंदकर उसका अपहरण कर लिया। अपहृत किशोरी को उसने अपने घर में दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। इधर, किशोरी के अचानक गायब होने से परिजन परेशान हो गए। काफी तलाश के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। 2 जुलाई की रात 12 बजे आरोपी किशोरी को गांव के गन्ने के खेत में ले जाकर छोड़ दिया। किसी तरह से पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। शुक्रवार को पीड़ित किशोरी को लेकर परिजन जीयनपुर कोतवाली पहुंचे। जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
No comments