Breaking Reports

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी, कहा- आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस...



कानपुर : कश्मीर के पहलगाम में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है। सीएम योगी मृतक शुभम के घर पहुंचे और शुभम की पत्नी ऐशन्या समेत शुभम के पिता और परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "न केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। निर्दोष पर्यटकों पर हमला, बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। खासतौर पर भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है।

भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढ़ंग से आतंकवाद का निस्तनाबूत करेगी। कल इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में CCS की बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं, गृह मंत्री ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया और आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे की नई पहले के साथ पूरा भारत आगे बढ़ रहा है। पूरे भारत को इस दुखद घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखना चाहिए।"



सीएम योगी ने कहा, मैंने अभी शुभम द्विवेदी के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की है। परिवार के लोगों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है। हम इस बात के लिए भी आश्वस्त करते हैं कि जिस तरह से वहां पर उन आतंकवादियों ने कृत्य किए हैं, इसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी। हम और हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति देखने को मिलेगी। "

No comments