Breaking Reports

ग्राम प्रधानों के खिलाफ जांच में लापरवाही पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी का रोका वेतन



आज़मगढ़ : जनपद में ग्राम प्रधानों के विरुद्ध लंबित जन शिकायतों की जांच में लापरवाही बरतने पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी ने  जिला कृषि रक्षा अधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी है।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में अत्यधिक संख्या में लंबित ग्राम प्रधानों के विरूद्ध जन शिकायतों की जॉच हेतु गठित जाँच समिति के कार्यों की समीक्षा करने पर यह पाया गया कि गगनदीप सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी को आवंटित ब्लाक पल्हना में अभी तक एक भी जाँच सम्पन्न नहीं हो पायी है। गगनदीप सिंह का यह कृत्य कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी है। उक्त के दृष्टिगत गगनदीप सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी के माह मई, 2025 के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाती है।

No comments