Breaking Reports

बाजार जा रहे बालक को स्कूली बस ने मारी टक्कर, ग्रामीणों ने बस में लगाई आग



आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव बाजार में बृहस्पतिवार की सुबह साइकिल से बाजार जा रहे बालक को स्कूली बस ने टक्कर मार दी। बालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूली बस में आग लगा दी। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति काे नियंत्रित किया। वहीं, मौके पर एसपी ग्रामीण भी पहुंचे और परिवार को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को कब्जे में लेकर थाने पर चली गई।

मिली जानकारी मुताबिक, नंदाव निवासी राज यादव (11) पुत्र शोभई साइकिल से बाजार जा रहा था। वह जैसे ही नंदाव मोड़ के पास पहुंचा ही था तभी तेज रफ्तार स्कूली बस अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में राज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी। साथ ही मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सरायमीर थाना समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुट गई। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन, एसडीएम व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बस चालक फरार हो गया है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूली बस जो चला रहा था वह नाबालिग था। उसके पास न तो डीएल थे और न ही बस के सभी कागजात। यह भी आरोप लगाया कि जिस बस से हादसा हुआ है वह भी फिटनेस फेल था। एसपी ग्रामीण ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही जली हुई बस को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। करीब एक घंटा बाद जाम समाप्त हो सका।

No comments