Breaking Reports

चाकू से गोदकर फहद की हत्या का खुलसा, दो आरोपी गिरफ्तार



आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी युवक फहद की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, तीन खाली बीयर की कैन व कपड़े बरामद किया गया।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दो मई को सोहराज पुत्र नियाज अहमद निवासी ग्राम थाना कप्तानगंज ने थाने में तहरीर दिया था कि उसके बेटे फहद की किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से गले, पेट व सिर पर वार व गमछे से हाथ बांधकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। विवेचक विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा की गई विवेचना में मो0 हामिद उर्फ सद्दाम पुत्र मो0 सलमान व आतिफ खान पुत्र मेराज निवासीगण ग्राम गौरा थाना कप्तानगंज का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने आतिफ को छाता का पुरा हाइवे पुल के नीचे से बीती रात गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरे अभियुक्त हामिद उर्फ सद्दाम को बीती रात जेहरा पिपरी से पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी हामिद उर्फ सद्दाम ने बताया कि मृतक फहद के दोस्त संगम से मेरे छोटे भाई सहवान से एक महीने पहले कहासुनी हुई थी और कई बार वह मेरी बहन को आते जाते कमेन्ट करता था जिसको लेकर मैंने फहद को डांटा भी था।  उसके बाद मैं अपनी मौसी के घर चला गया, जब मैं घर आया तो फहद ने मुझे जान से मारने की धमकी दी, जिससे मैं डर गया और उसकी हत्या करने की योजना बनाई। एक मई को जब मैं सरायमीर से अपने घर आया तो शाम को करीब चार बजे फहद मुझे नशे की हालत में मिला और मुझसे कहा कि तुम कमाकर आये हो मुझे पार्टी दो। इस बात की सूचना मैंने अपने दोस्त आतिफ खान को दी। आतिफ और फहद शाम को मोटर साइकिल से पार्टी करने के लिए कोइनहा बाजार गये और तीन बीयर की कैन खरीदी और लक्ष्मी यादव के बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास गये। जहां हम तीनों ने बीयर पी। जब फहद काफी नशे में हो गया, तब मैंने चाकू से फहद की गर्दन को रेत दिया, कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी। उसके बाद मैंने दूसरा कपड़ा पहनकर हम दोनों बहूभोज में जाकर खाना खाये और घर जाकर सो गये।

No comments