Breaking Reports

पत्नी को पीठ पर लाद डीएम ऑफिस पहुँचा दिव्यांग, जिलाधिकारी ने की कार्यवाई



आजमगढ़ : मंगलवार को डीएम कार्यालय में एक मार्मिक दृश्य सामने आया, जब दिव्यांग अशोक कुमार अपनी दिव्यांग पत्नी को पीठ पर बैठाकर घसीटते हुए कार्यालय पहुंचे। अशोक की परेशानी को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गंभीरता से लेते हुए बुधवार को रास्ते पर मनरेगा से खड़ंजा लगवाने का निर्देश दे दिया है।

जहानागंज क्षेत्र के कुंजी गांव निवासी दिव्यांग अशोक कुमार मंगलवार को अपनी दिव्यांग पत्नी के साथ ट्राइसाइकिल से डीएम ऑफिस पहुंचे थे। गार्ड ने उसे ऊपर ट्राइसाइकिल ले जाने से रोक दिया था। जिसके बाद वह अपनी पत्नी को पीठ पर बैठाकर घिसटते हुए डीएम ऑफिस तक पहुंचे थे। उसकी शिकायत सुनने के बाद सीआरओ ने मदद करते हुए ट्राइकिल तक पहुंचाया था। अशोक की शिकायत थी कि उसके घर तक आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है। जिससे बारिश में आने-जाने में काफी परेशानी होती है। उसने बताया था कि उसके गांव में चकबंदी चल रही है।

मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत चकबंदी अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप, पैमाइश कर अशोक को 10 कड़ी का रास्ता उपलब्ध कराया गया। साथ ही, सीडीओ को मनरेगा के तहत उस रास्ते पर खड़ंजा लगवाने का भी आदेश दिया गया।

No comments