Breaking Reports

महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय: पीजी काउंसिलिंग की तारीख घोषित, जाने क्या है प्रक्रिया



आजमगढ़ : महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 14 जुलाई से 16 जुलाई तक परिसर में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रवेश समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, इस बार कोई मेरिट सूची जारी नहीं की जाएगी, बल्कि सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में सहभाग के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही, महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी गई है, जिससे छात्र समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकें।

सभी अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे तक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन में अपने मूल प्रमाणपत्र एवं सभी वर्ष/सेमेस्टर के अंकपत्रों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। मेरिट का निर्धारण स्नातक के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के अंकों के प्रतिशत के आधार पर उपस्थित अभ्यर्थियों में से किया जाएगा। अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पर विचार नहीं किया जाएगा। दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान उसी दिन प्रवेश शुल्क जमा करना आवश्यक होगा।

काउंसिलिंग कार्यक्रम की तिथियां और स्थान

तिथि : 14 जुलाई 2025

ब्लॉक-1: भूगोल, जंतु विज्ञान

ब्लॉक-2: बीबीए, बीएफए

मनोविज्ञान विभाग: मनोविज्ञान


तिथि : 15 जुलाई 2025

हिंदी विभाग: संस्कृत

अन्य विभाग: हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

वनस्पति विज्ञान विभाग: मास्टर ऑफ विजुअल आर्ट (एप्लाइड आर्ट), एम.वोक (एचटीएम), आतिथ्य एवं पर्यटन प्रबंधन

अन्य विभाग: रसायन, भौतिकी

सेमिनार हॉल, ब्लॉक-1: एमबीए - एग्री बिजनेस मैनेजमेंट


तिथि : 16 जुलाई 2025

हिंदी सेमिनार हॉल, ब्लॉक-1: राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र

अन्य विभाग: एम.कॉम, पत्रकारिता एवं जनसंचार, गणित, इंटीग्रेटेड साइंस, कंप्यूटर विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, वनस्पति विज्ञान

No comments