मोबाइल छीनने पर गांव में बवाल, बीच-बचाव करने आए पिता की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरिकेश गांव में शुक्रवार की रात एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बीच बचाव करने आये बुजुर्ग की लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
कादीपुर हरिकेश गांव के रहने वाले बबलू राजभर (40) पुत्र कन्हैया राजभर ने गांव की ही एक लड़की का मोबाइल छीन लिया, जो वहां किसी से फोन पर बात कर रही थी। बबलू ने लड़की को फोन पर बात करने से भी मना करते हुए फटकार लगाई। इस पर लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बबलू पर हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे बबलू के पिता कन्हैया राजभर (62) ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कन्हैया को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस घटना में बबलू राजभर भी घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है। हत्या की खबर फैलते ही गांव में तनाव बढ़ गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद मौके पर एसपी व सीओ पहुंचे। परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कन्हैया की पत्नी कौशल्या ने पांच आरोपियों के खिलाफ कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।
No comments