असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 2 लाख की ठगी, आरोपी ने दी धमकी
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 2 लाख रुपये ठग लिए और फिर पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।
शिकायत के अनुसार, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मई खरगपुर निवासी सुनील यादव पुत्र वंशराज यादव की मुलाकात तरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सरायभादी निवासी रामाश्रय यादव पुत्र सुबेदार यादव से हुई थी। रामाश्रय ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए कहा कि उसकी उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सीधी बात होती है और वह सुनील को एक विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त करवा सकता है।
झांसे में आकर सुनील यादव ने रामाश्रय को 1.5 लाख रुपये नकद और 50 हजार रुपये अपने छोटे भाई के बैंक खाते से ट्रांसफर कर दिए। लेकिन समय बीतने के बाद भी नौकरी की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, जिससे सुनील को संदेह हुआ। जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने न केवल मना कर दिया बल्कि धमकी देते हुए कहा, "पैसे तुम्हारे भाई के खाते से आए हैं, मैं नहीं लौटाऊंगा। जो करना है कर लो, तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा।"
इससे घबराकर सुनील ने 9 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गंभीरपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments