विद्यालय के कमरे में लटका मिला प्रधानाचार्य का शव, जांच में जुटी पुलिस
आज़मगढ़ : जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहाँ स्थित एक विद्यालय के कमरे में प्रधानाचार्य का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित श्री किशुन प्रसाद स्मारक पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिंगुरपुर में विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह (55 वर्ष) का शव स्कूल के एक कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग स्तब्ध रह गए। सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।
बताया गया है कि भानु प्रताप सिंह शनिवार को रोज़ाना की तरह विद्यालय गए थे। देर शाम तक घर न लौटने पर उनकी पत्नी ने फोन करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क न होने पर उनके बेटे अजय सिंह को विद्यालय भेजा गया। अजय ने वहां पहुंचकर अपने पिता का शव फंदे से लटकता देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

No comments