आजमगढ़ में दरिंदगी: 7 साल के मासूम की हत्या, शव बोरे में बंद कर गेट पर लटकाया
आजमगढ़ : जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के पठान टोली मोहल्ले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक दिन पहले लापता हुए 7 वर्षीय मासूम का शव उसी के घर के बगल में बोरे में बंद कर गेट पर लटकाया हुआ मिला। मासूम की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके घर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और एसपी ग्रामीण चिराग जैन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
एक दिन पहले से लापता था शाज़ेब
सिधारी थाना क्षेत्र के पठान टोली मोहल्ला निवासी शाज़ेब अली पुत्र मुकर्रम अली बुधवार से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी और सोशल मीडिया पर भी बच्चे की तस्वीर वायरल की गई थी। गुरुवार सुबह जब मोहल्ले के पास एक बोरे में शव लटका हुआ मिला, तो पहचान होते ही परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया।
फिरौती के लिए आया था फोन कॉल
परिवार के अनुसार, गुरुवार सुबह 7 बजे एक अज्ञात नंबर से उन्हें फिरौती के लिए कॉल आया था। इसी बीच 11 बजे बच्चे का शव मिलने की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया। पुलिस ने बताया कि कॉल की जांच की जा रही है और सर्विलांस टीम के माध्यम से नंबर को ट्रेस किया जा रहा है।
पड़ोसी पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
शाज़ेब की मां जैस्मीन खातून ने पड़ोसी युवक मंटू निगम पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि शाज़ेब मंटू के संपर्क में था। घटना से पहले पूछताछ पर मंटू ने बताया था कि उसने बच्चे को झूला झुलाया और फिर गली में छोड़ दिया था। उसके बाद से शाज़ेब गायब हो गया। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो उनका बेटा आज जिंदा होता। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मामला दर्ज किया गया और पुलिस टीम जांच में जुट गई थी। जहां से शव बरामद हुआ, उसके पास के मकान की छत से खून के निशान भी मिले हैं, जिन्हें फील्ड यूनिट द्वारा जांचा जा रहा है। मौके पर पीएसी और कई थानों की पुलिस टीम तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों को फिरौती की कॉल आने की जानकारी मिली है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, स्थानीय थाने पर लापरवाही के आरोपों की भी जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
No comments