थाने में बड़ी लापरवाही, घटना छुपाने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित
आजमगढ़ : एसएसपी डॉ अनिल कुमार ने घटित घटना को छुपाने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
थाना निजामाबाद में नियुक्त उप निरीक्षक शुभम त्रिपाठी व कांस्टेबल इंद कुमार पटेल द्वारा घटित घटना को छुपाने व उच्च अधिकारीगण को घटना से अवगत नहीं कराने का तथ्य प्रकाश में आया है। उपरोक्त का यह कार्य पदीय दायित्वो के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता तथा अनुशासनहीनता का परिचायक है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ० अनिल कुमार द्वारा कार्य सरकार के दौरान पुलिस की छवि धूमिल करने के प्रकरण में प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने पर उ0नि0 शुभम त्रिपाठी (थाना निजामाबाद), पीएनओ- 231045229 तथा का0 इंद कुमार पटेल (थाना निजामाबाद) पीएनओ- 182500318 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही आसन्न की गई हैं।

No comments