गोवंश तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, एक अन्य साथी गिरफ्तार
आज़मगढ़ : जिले की पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए थाना फूलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पशु तस्करी में लिप्त हिस्ट्रीशीटर अपराधियों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित गोवंश, तमंचे, कारतूस, मोबाइल, नकदी और बिना नंबर की पिकअप बरामद कर गो-तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान थाना फूलपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खानजहाँपुर स्थित इंटर कॉलेज के पास कुछ पशु तस्कर बिना नंबर की पिकअप में प्रतिबंधित गोवंश लादकर वध हेतु बिहार ले जाने की तैयारी में हैं और उनके पास अवैध असलहा भी मौजूद है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सच्चिदानंद, चौकी प्रभारी अम्बारी उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी की। पुलिस टीम को नजदीक आता देख बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश मोहम्मद इब्राहिम, पुत्र स्व. मसरूर, निवासी मुडियार थाना फूलपुर, दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
इब्राहिम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध फूलपुर, निजामाबाद, सरायमीर, अहरौला, कंधरापुर, सुल्तानपुर सहित कई जिलों में 26 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल को तत्काल CHC फूलपुर भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल आज़मगढ़ रेफर कर दिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने 3 प्रतिबंधित गोवंश, 2 तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन, नकदी और बिना नंबर की पिकअप बरामद की।
मुठभेड़ के दौरान भागने की कोशिश कर रहे बदमाश अनीस पुत्र चुन्नु, निवासी विश्रामपुर थाना बेवाना, जनपद अम्बेडकरनगर को पुलिस टीम ने दबोच लिया। अनीस के खिलाफ 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि लगातार चल रही कड़ी कार्रवाई से पशु तस्करों और आपराधिक तत्वों में भय व्याप्त है और इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन जारी रहेगा।

No comments