आजमगढ़ में बड़ा खुलासा: पुलिसकर्मी ही निकला गांजा सप्लायर, गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले में यूपी पुलिस को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है, जहाँ थाना देवगांव क्षेत्र में तैनात डाक पैरोकार एक मुख्य आरक्षी 38 ग्राम अवैध गांजा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आरक्षी को NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, 28 नवंबर की रात करीब 10:50 बजे चौकी इंचार्ज लालगंज उ0नि0 सुभाष तिवारी अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे मोड़ पकड़ी खुर्द रोड के पास एक व्यक्ति राहगीरों को गांजा बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर अभियुक्त को दबोच लिया। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम दीपक चौधरी पुत्र कृष्णा चौधरी, निवासी अशोक नगर कॉलोनी दानियालपुर नक्कीघाट, थाना सारनाथ, जिला वाराणसी बताया। उसने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में डाक पैरोकार (मुख्य आरक्षी) के पद पर तैनात है।
क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से सफेद कागज की चार पुड़ियों में रखा कुल 38 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इलेक्ट्रॉनिक बाट से तौल कराने पर वजन ठीक 38 ग्राम निकला। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

No comments