SSP की सख्त चेतावनी-24 घंटे में घटनास्थल निरीक्षण व गैंगस्टर में संपत्ति जब्ती की रफ्तार बढ़ाने का आदेश
आज़मगढ़ : पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शुक्रवार की देर शाम रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में निर्देश दिए कि गंभीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी 24 घंटे के भीतर घटना स्थल का निरीक्षण करें।
एसएसपी डा. अनिल कुमार ने कहा कि चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पिकेट गश्त बढ़ाएं और प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। दो संप्रदायों के बीच छोटी से छोटी घटना का भी तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान कराया जाए। आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। वाहन चेकिंग स्थान व समय बदल-बदल कर की जाए, नियम विरुद्ध पाए जाने पर कार्रवाई हो। माफियाओं व टॉप-टेन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए, गैंगस्टर एक्ट के तहत अर्जित संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया तेज की जाए।
जनसुनवाई एवं भूमि विवाद निस्तारण में शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेकर शांतिपूर्ण समाधान, मिशन शक्ति एवं महिला सुरक्षा में महिला हेल्प डेस्क सक्रिय रखने और एंटी-रोमियो टीम की नियमित गश्त, वांछित व वारंटी अपराधियों पर अभियान में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाएं।
गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण जैसे गोवध, गोतस्करी, मादक पदार्थ व शराब तस्करी पर सख्त निगरानी की जाए। संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, थानों पर मालखाना व शस्त्रों की देखरेख नियमित रूप से कराएं। इस मौके पर नगर मुधबन कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण चिराग जैन, एसपी यातायात विवेक त्रिपाठी, समस्त सीओ और थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।

No comments