Breaking Reports

पुलिस ने तीन चोरी की बाइक के साथ एक को किया गिरफ्तार



आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान मे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में थाना प्रभारी दीदारगंज द्वारा दिनांक 17/09/2018 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम धंगवल थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को समय 16.25 बजे सिसवारा बाजार से 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके निशानदेही पर उसके कब्जे से 02 अदद चोरी की अन्य मोटरसाइकिले बरामद हुई। अभियुक्त के पास से कुल 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। जिसको अभियुक्त थाना गम्भीरपुर, थाना बरदह जनपद आजमगढ़ तथा थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर से अलग-अलग तिथियों मे चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर बेचने के लिए रखा था। चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल बरामद होने के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 159/18 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना दीदारगंज में पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
 बरामदगी की गई गाड़ियां CD DELUXE लाल रंग UP 62 S 0017, (गलत नम्बर- UP50AF6845),  PASSION PRO लाल रंग UP62U4830, स्प्लेंडर प्रो काला रंग की बिना नंबर के है।

 आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments