सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुँचे एसएसपी ने लिया जायजा
आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र में तड़के एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों के गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव में घर के बरामदे में सो रहे 50 वर्षीय रामजीत की करीब तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल रामजीत को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. अनिल कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक रामजीत की कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाइयों के परिवार के साथ रहता था। घटना के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने हर पहलू से जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की छानबीन जारी है।


No comments