अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
आजमगढ़ : नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से नाराज समेंदा के ग्रामीण गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गये। सिधारी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अभियुक्तों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी।
पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में पीड़ित रामपलट गोंड पुत्र स्व0 गुलैची गोंड ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोगों ने बीते 7 जुलाई को लाठी.डंडा व शस्त्र से लैस होकर आये और परिजनों को मारने.पीटने लगे। दबंगों के हमले से पूरा परिवार घायल हो गया। सूचना पाकर डायल 100 पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सभी भाग गयें। सिधारी पुलिस ने इन दबंगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा तो पंजीकृत किया लेकिन अब उनको गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है। अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मुकदमा न वापस लेने पर जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित रामपलट ने कहाकि सिधारी पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की बजाय उनके प्रभाव में आकर उल्टे पीड़ितों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। एसपी ने ग्रामीणों से इस मामले में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन करने वालों में अमरनाथ गोंड, अजय, उपेन्द्र, दुर्गेश, शंकर, मोनू, लक्ष्मीना, गोरख, हरेन्द्र सिंह, नितिन, सचिन, कन्हैया लाल शर्मा, रविकिशन, सुखारी, राजनाथ, सावित्री, द्रोपदी, सोनदेवी, तारा देवी, मंगीता, बहुता, विद्या, सोनम, लखपति सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments