जनपद के आरूष पहुँचे यूपी स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में
आजमगढ़ : जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय यूपी स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश से 425 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार की पूरी रात खिलाड़ी श्रेष्ठता की जंग में अपना वजूद कायम रखने के लिए संघर्ष करते रहे।
17 वर्षीय बालक एकल के अंतिम 16 में आजमगढ़ के आरूष श्रीवास्तव, नीर नेहवाल नोएडा, सुवन भागवत झांसी, आदित्य वर्मा नोएडा, आदित्य गौर आगरा, लवजीत चौधरी मुजफ्फरनगर, आयुष अग्रवाल आगरा, अर्चित सिंह उन्नाव, शिवम श्रीवास्तव गोरखपुर, दिव्य कालरा झांसी, अविरल यादव गोरखपुर, अयान खान गोरखपुर, कार्तिकेय सारस्वत इलाहाबाद, अभय राज झा आगरा, काव्या उज्ज्वल मेरठ ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 17 वर्षीय बालक एकल डबल्स में रजत अहलावत उद्धेश कुमार बांदा, आदित्य गौर आर्यभट्ट पांडेय गोरखपुर, सामंत मैरवा व वैभव चौधरी मुरादाबाद, आयुष अग्रवाल व हिमांशु सिंह नेगी मुरादाबाद, आदित्य वर्मा व दिनेश नारायण नोएडा, हर्ष मिश्र व ऋषभ उन्नाव, आकाश सिह व शिवम मिश्र यूपीबीए, दिव्यम अरोरा व नीतीश ठाकुर सहारनपुर. लखनऊ, कार्तिकेय श्रीवास्तव व मोहम्मद अकरम बांदा, अविप यादव व शिवम श्रीवास्तव (गोरखपुर), आरूष श्रीवास्तव आजमगढ़ ने अपने मैच जीते।
17 वर्षीय बालक एकल क्वार्टर फाइनल में आजमगढ़ के आरूष श्रीवास्तव ने तीन मैच के संघर्षपूर्ण मुकाबले में नोएडा के नीर नेहवाल से पहला गेम 18-21 से गंवाने के बाद दूसरा गेम 21-17 एवं तीसरा गेम 21-16 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार शिवम मिश्रा यूपी बीए ने सुवन भगण झांसी, शिवम श्रीवास्तव गोरखपुर ने दिव्य झांसी को 21-19, 21-15 और अभय राज झा आगरा ने कार्तिकेय सारस्वत इलाहाबाद को 21-11, 21-17 से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments