Breaking Reports

विद्यार्थी परिषद ने ममता सरकार का फूंका पुतला




आजमगढ़ : पश्चिम बंगाल की पुलिस द्वारा  शिक्षा में व्याप्त समस्याओं का विरोध कर रहे निर्दोष छात्रों पर चलाई गई गोली। जिससे दो छात्रों की  मृत्यु हो गई। इसके विरोध में आज रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद इकाई ने अग्रसेन चौक पर पश्चिम बंगाल सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।



      नगर मंत्री आकाश गौड़ ने बताया कि पश्चिम बंगाल में छात्रों की निर्मम हत्या किया जाना प्रदेश सरकार की गलत मानसिकता का परिणाम है। पश्चिम बंगाल सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण नीति के कारण छात्रों के हितों का दमन कर रही है।
      इसी क्रम में संगठन मंत्री आदित्य द्विवेदी ने कहा कि ममता सरकार जनविरोधी छात्र विरोधी एवं देश विरोधी हो गई है। प्रदेश सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में जनहित एवं छात्र हित भूल गई है और भयवश विरोधी विचारधारा के छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। कहा कि विद्यार्थी परिषद के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग करता है अन्यथा बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
     
 इस अवसर पर अभिषेक पांडे, कृशानू गिरी, शिवम श्रीवास्तव, साकेत श्रीवास्तव, तरुण श्रीवास्तव, शौर्य सिंह कौशिक, समर प्रताप सिंह, अमन सिंह, रितेश सिंह, प्रताप, हिमांशु व चंदन सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments