श्रीमद् भागवत सप्ताह महायज्ञ के समापन पर जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण एवं छात्रों को तुलसी का पौधा भेट कर पौधारोपण के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा मॉ बुद्धा इण्टरनेशनल इन्स्टीटूट ऑॅफ इन्जिनियरिंग टेक्नोलॉजी निजामाबाद में सरस संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह महायज्ञ के समापन के अवसर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि यदि वृक्ष काटते जाय और न लगाये तो पृथ्वी से मानव जीवन ही समाप्त हो जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को तुलसी का पौधा भेट कर पौधारोपण के प्रति जागरूक किया। उन्होने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सभी को विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होने छात्र/छात्राओं से कहा कि आप लोग एक पौध अवश्य लगाये तथा जो पौधा लगाये उसको इस तरह से पाले कि वह तुम्हारा भाई/बहन है और उसकी रक्षा करे। वृक्ष के न रहने से वर्षा कम होगी तथा पानी का जल भी कम होगा। इसी के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को शौचालय के प्रति भी जागरूक किया तथा उन्होने शौचालय से होने वाली बिमारियों के बारे में भी बताया तथा उन्होने कहा कि अपने आस-पास के लोगों को भी शौचालय बनवाने के प्रति जागरूक करे तथा उसका प्रयोग करने के भी प्रति जागरूक करे।
इस श्रीमद् भागवत गीता का बार-बार पाठ करने से नई.नई तरह की ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त होती है। इस अच्छे इंसान/नागरिक बनने के लिए धर्मग्रन्थों से जुड़ा रहना बहुत ही आवश्यक है। आज-कल मनुष्य सिर्फ भौतिकता के दौड़ में है। उसे कही इस भौतिक समाज में शान्ति नही है। हर कर्म का फल निश्चित मिलता है, इसलिए अच्छे कर्म करो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी निजामाबाद, स्कूल के प्रबन्धक/अध्यापक तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट


No comments