Breaking Reports

नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन



आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में नेहरूहाल के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नोडल अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ओडीएफ घोषित ग्रामों में जाये और देखे कि जो ग्राम ओडिएफ हो गया है उसमें पैसा पहुॅचा है कि नही, यदि नही गया है तो उसकी सूचना खण्ड विकास अधिकारी तथा डीपीआरओ कार्यालय में उपलब्ध करा दे। यह भी देखे कि जिन व्यक्तियों का नाम बेसलाईन सर्वे की सूची है उसका पैसा भेज दिया गया है या नही, यदि पैसा गया है तो यह देखे कि कितना आबंटन हुआ है। उन्होने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसकी भी जांच करे कि कितने शौचालय बने है और कितने नही बने है। इसकी भी सूची उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर, डीडीओ रवि शंकर राय, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव एवं सम्बन्धित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments