Breaking Reports

क्षेत्रीय महामंत्री व भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने प्राथमिक विद्यालय में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस




आजमगढ़ : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व भगवान विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय चकगोरया में धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा गोरखपुर सहजानन्द राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव थे।
विद्यालय की  छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के चित्र पर तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों ने विद्यालय के छात्र-छात्रों को मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।


    मुख्य अतिथि सहजानन्द राय ने कहा कि आज बहुत ही अच्छा दिन है, आज ब्रह्माण्ड के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती तथा आधुनिक भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन भी है। नरेंद्र मोदी जी आज पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता है, भारत देश का प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने कभी भी कोई छुट्टी नही लिया, लगातार आधुनिक भारत के निर्माण में लगे हुए है, उनके जन्मदिन को हम सब लोग सेवा दिवस के रूप में मना रहे है।
सहजानन्द राय ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में बताया कि स्वच्छता हम सभी के लिए आवश्यक है, देश तभी स्वच्छ बनेगा जब हम सभी लोग अपने घरों व आसपास के जगह को साफ रखेगे, ज्यादातर बीमारी सिर्फ गंदगी के कारण होती है, अपने दैनिक क्रिया कलापो में स्वच्छता को भी जगह देना आवश्यक है। क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय ने जल्द ही विद्यालय को एक कम्प्यूटर भेंट करने का वादा किया।



   इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक विक्रम पटेल, पल्हनी मण्डल के अध्यक्ष अशोक सिंह, बिलरियागंज मंडल के अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप राय पिंटू, पूर्व नगर संयोजक विद्याधर श्रीवास्तव, भाजयुमो विधि प्रकोष्ठ संयोजक रजनीश कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र सोनकर, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधिका सिंह, शिक्षक अनिल राय, अरुण कुमार राय, शालिनी सिंह, निधि राय, नूतन राय, किरन यादव, सुनंदा यादव, बीटीसी प्रशिक्षु छात्रा अस्मिता पांडेय तथा विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments