Breaking Reports

17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुलंद की आवाज



आजमगढ़़ : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के का दो दिवसीय धरना नगर के रिक्शा स्टैंड पर मंगलवार को शुरू हुआ। कार्यकत्रियों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की। सरकार के आश्वासनों को महज छलावा करार दिया। धरने के बाद कार्यकत्रियों ने कलक्ट्रेट में ज्ञापन भी सौंपा।
      धरने की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष सीमा यादव और संचालन महामंत्री कंचन ने किया। सीमा यादव ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की आवाज को अपने हठवादिता के जरिए दबाना चाहती है। सात जून को सीएम योगी ने मानदेय दोगुना करने का आश्वासन दिया था, एक साल बीत जाने के बाद भी आश्वासन झूठा साबित हो रहा है। अभी दो दिवसीय धरना जारी है। अगर सरकार नहीं चेती तो हम आगे अनिश्चितकालीन समय के लिए लामबंद होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उपाध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि हमारी जायज मांगों को लेकर सरकार कई बार आश्वासन दिया लेकिन वादों को पूरा नहीं किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न्यूनतम 18 हजार प्रतिमाह मानदेय और सहायिकाओं को नौ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। कंचन यादव, सरोज पाल, कुसुम राय, सुनीता राय, आशा, सरस्वती, अनीता, उर्मिला, लालमती, प्रमिला, शशिकला, शैलजा पाल, माधुरी चौरसिया, सरोज पाल, सरिता भारती, बिन्दुमती, रीना यादव, शिवकुमारी, रिंकू सिंह, संगीता गौड़ आदि मौजूद रहीं।

No comments