Breaking Reports

बीएसएनएल कर्मियों ने किया प्रदर्शन



आजमगढ़ : केंद्रीय यूनियन नेतृत्व के आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मी भी मंगलवार को हड़ताल पर रहे। सीडॉट परिसर में बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की। जिला सचिव आनंद सिंह ने कहा कि वर्ष 2005 में बीएसएनएल 10 हजार करोड़ के मुनाफे में था, परंतु सरकार की गलत नीतियों के कारण बीएसएनएल को घाटे की कंपनी बताकर कमजोर किया जा रहा हैं, हमारी वेज रीविजन को देने से इन्कार किया जा रहा है। जिला सचिव हरिदरश राय व राजाराम प्रजापति ने कहा कि बीएसएनएल भारत सरकार की एक कंपनी है, परंतु सरकार प्राइवेट कंपनियों पर मेहरबान है जो हमारे हित में नहीं है। बीएसएनल इंप्लाइज यूनियन के जिला संगठन मंत्री सुनील चौहान ने बताया कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के कारण आज पूरे देश के कर्मचारियों एवं बेरोजगार नौजवान सरकार विरोधी रणनीति बनाकर सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। अध्यक्षता एसपी पांडे व संचालन हरिश्चंद्र गिरी ने किया। इस अवसर पर छेदी शर्मा, रामाशीष, तौफीक, पंचानन राय, सुनील सिंह, प्रशान्त यादव, शिवशंकर मौर्य आदि उपस्थित थे।

No comments