चोरो ने कलेक्ट्रेट के पास स्थित दुकान का ताला तोड़कर 55 हजार पर किया हाथ साफ
आजमगढ़ : नगर के कोट बाजबहादुर मोहल्ला निवासी अली अहमद पुत्र स्व. रमजान अहमद की कलेक्ट्रेट चौराहा के पास बीज भंडार की दुकान है। वह बुधवार की देर शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। गुरुवार की सुबह दुकान खोलने के लिए दुकानदार आया तो दुकान का ताला खुला पाया। दुकान का शटर उठाकर अंदर गया तो कैश बाक्स में रखा 55 हजार रुपये गायब देख सन्न रह गया। पीड़ित का कहना है कि उक्त रुपये वह बिजली का बिल जमा करने के लिए दुकान में रखा था। पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की और लौट गई।

No comments