70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दें कर सम्मानित किया गया
आजमगढ़ : 70वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन के प्रांगण में शनिवार को भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल जगतराज व पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान-प्रणाम स्वीकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी भी उपस्थित रहे। अतिथिगण का स्वागत पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मो. तारिक व अन्य अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा किया गया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में सम्मलित आठ टोलियों का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक, इलामारन जी (प्रथम परेड कमाण्डर), द्वितीय परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी सगड़ी अजय कुमार यादव व तृतीय परेड कमाण्डर प्रतिसार निरीक्षक, रिजर्व पुलिस लाइन ब्रह्मदेव उपाध्याय द्वारा किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मीयों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउड मे जनपद के कुल 12 विभिन्न विद्यालयो व संस्थाओं के विद्यार्थीयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर ज्योति निकेतन स्कूल को प्रथम स्थान, चिल्ड्रेन कालेज आई.सी.एस.ई.को द्वितीय स्थान, जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर को तृतीय स्थान प्राप्त करनें पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 120 अधिकारी व कर्मचारीगणों को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र दें कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद में पुलिस बल की सहायता करने वाली सम्मानित जनता को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।


No comments