Breaking Reports

एबीवीपी ने नव मतदाता पंजीकरण अभियान तहत कराया पंजीकरण



आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव-2019 में ए​​क भी मत बेकार न जाए, इसको लेकर अखिल भारतीय विद्याथी परिषद (एबीवीपी) पूरे प्रदेश में नव मतदाता पंजीकरण अभियान चला रही। यह अभियान 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी जनपदों में चलाया जा रहा है। इसके तहत कैलिबर कोचिंग में 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराया गया।
एबीवीपी प्रदेश सहमंत्री आकाश गौड़ 'गीत' ने बताया कि नव मतदाता पंजीयन अभियान के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को मतदाता के रूप में पंजीकृत करेंगे। वहीं, मतदान के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। छात्राओं की भूमिका मतदान में नगण्य रही है। उन्हें मतदान के लाभ व समाज में इसकी उयोगिता बताया जा रहा है। जिला संयोजक कृशानु गिरि ने कहा कि नव मतदाता पंजीकरण के माध्यम से विद्यार्थी परिषद् समाज व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के साथ-साथ युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करेगी।
    इस दौरान संगठन मंत्री आदित्य द्विवेदी, डा0 रवि सिंह, साकेत श्रीवास्तव, कुलदीप गिरी, ऋषभ सिंह, तरूण श्रीवास्तव, गोपी सिंह,  शिवम श्रीवास्तव, आशीष कुमार, विशाल सिंह, अमन सिंह 'बंटी', सुधांशु ओझा, अमन सिंह सिसौदिया, लकी चौहान, प्रियम मिश्रा, सूरज मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

No comments