गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर असली ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
आजमगढ़ : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस लाइन परेड में सलामी के बाद परेड का अभ्यास कराया गया। उसके बाद पुलिस लाइन के भोजनालय, आरटीसी भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। रिजर्व महिला आरक्षियों के पासिंग आउट परेड के पूर्व होने वाले इनडोर लिखित परीक्षा की तैयारी का निरीक्षण किया। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। पुलिस लाइन में स्थित शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पाई गई कमियों को पूरा कराने के लिए शाखा प्रभारियों को निर्देश दिया।

No comments