शिक्षकों ने अपनी मांगे को लेकर किया प्रदर्शन, डीआइओएस ने दिया आश्वासन
आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोलह सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को डीआइओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों के धरना प्रदर्शन की वजह से गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा कार्यालय में पूरी तरह दिनभर परेशान रहे। शिक्षकों के लाउडस्पीकर की आवाज पूरे कार्यालय में गूंज रही थी। डीआइओएस ने कहा कि शिक्षकों की सारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन वह पहले ही दे चुके हैं, लेकिन यह धरना प्रदर्शन पर लगातार उतारू हैं। शिक्षकों के बार-बार धरना प्रदर्शन से कार्यालयों के साथ ही छात्रों की शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है। कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। परीक्षा सिर पर हैं और शिक्षक धरना पर उतारू हैं। समाज को नई दिशा देने वाले शिक्षक समुदाय को ये शोभा नहीं देता है।
शिक्षकों का कहना है कि वे काफी दिनों से मांग कर रहे हैं, लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा। इसके बाद डीआइओएस ने पदाधिकारियों को अपने कमरे में बुलाया और वार्ता की। इस दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी भी उपस्थित थे। वार्ता के बाद डीआइओएस डा. वीके शर्मा धरनास्थल पर आए और कहा कि मानव संपदा प्रपत्र की फीडिंग बाहर न होकर कार्यालय में तहसील प्रभारी द्वारा की जाएगी। इसके निमित्त कोई शुल्क देय नहीं होगा। एनपीएस कटौती राशि मई 18 से नवंबर 2018 तक राजकीय अनुदान के साथ प्रान खाते में भेज दी जाएगी। सातवें वेतन आयोग के एरियर के लिए लेखाधिकारी स्वयं इलाहाबाद जा रहे हैं। धरना के दौरान डीआइओएस खुद मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद शिक्षक संघ ने धरना समाप्त कर दिया। धरने में प्रांतीय अध्यक्ष रामजनम सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, पंकज कुमार सिंह, कुलदीप, विनीत राय आदि उपस्थित थे।

No comments