Breaking Reports

कैप्टन अर्जुन सिंह की 118वां जयन्ती पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन



आजमगढ : अर्जुन सिंह हाई स्कूल जुड़ारामपुर जैतपुरा आजमगढ़ के प्रांगण में कैप्टन अर्जुन सिंह (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) का 118वां जयन्ती के अवसर पर कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया। कैप्टन अर्जुन सिंह के चित्र प्रतिमा पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


   जिलाधिकारी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। शौचालय निर्माण, उसके प्रयोग और खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि साफ-सफाई के प्रति ध्यान रखें, अपने आस-पास के वातावरण को गंदा करें और दूसरों को भी ऐसा न करने दें। पौधरोपण का भी कार्य करें क्योंकि पौधे ही जीवन के आधार हैं। बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिस भी गरीब व्यक्ति का नाम सेक सूची में है। वह व्यक्ति योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकता है। इसके लिए एक गोल्डेन कार्ड जारी किया जाएगा जिसके आधार पर वह योजना के अंतर्गत आने वाले सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त में इलाज करा सकते हैं। संचालन पूर्व प्रवक्ता रविंद्र नाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा के तहसील सगड़ी प्रभारी नरेंद्र सिंह, पूर्व भाजपा जिमलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू, रामसकल पटेल, लालसा निषाद, प्रवीण सिंह, नामवर सिंह, कल्पनाथ सिंह आदि थे।

No comments