Breaking Reports

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, चार घायल



आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के बेलहिया ढाले पर सोमवार की शाम को अनियंत्रित दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के छितौनी अचल नगर गांव का निवासी अर्जुन (25) पुत्र श्यामलाल सोमवार की शाम को अपनी बाइक पर गांव के एक युवक को बैठाकर कहीं जा रहा था। जबकि रौनापार थाने के धुसवा गांव का निवासी अखिलेश (26) पुत्र महगू अपनी बाइक पर गांव के अन्य दो युवकों को बैठाकर कहीं जा रहा था। जैसे ही यह दोनों बेलहिया ढाले पर पहुंचे कि दोनों की बाइक अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गई। इसमें अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में घायल अन्य लोगों के नाम और पते की जानकारी नहीं हो सकी।

No comments