पिकअप की चपेट में आने से घायल युवक की मौत
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मोड़ के समीप गुरुवार की रात को पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी की सराय कस्बा निवासी 20 वर्षीय मनोज गोंड पुत्र रामधनी गुरुवार की देर शाम को किसी कार्य से गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव गया था। रात को रोहुआ मोड़ के पास सड़क पार कर रहा था। उसी बीच पिकअप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों उसे जिला अस्पताल ले गए, वहां से रेफर कर दिए जाने पर परिवार के लोग उसे वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक प्राइवेट वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण के था।

No comments