Breaking Reports

नोडल अधिकारी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश



आजमगढ़ : प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। कहा कि कोचिंग सेंटरों, महिला स्कूल व कालेजों पर सादे वर्दी में महिला पुलिस की ड्यूटी लगाएं। थाना क्षेत्र में यदि एक ही व्यक्ति का संलिप्त अपराधों में कई बार नाम आ रहा है तो कार्रवाई करें।
  प्रमुख सचिव गुरुवार की देर रात कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की प्राथमिकताओं, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की माह जनवरी की प्रगति समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में अपहरण, लूट, वाहन चोरी, छेड़खानी, बलात्कार, डकैती के अपराधों में कमी आई है। कहा कि संगठित अपराधी व माफियाओं में से भू-माफिया का चिह्नांकन कर कार्रवाई की जाए। आचार संहिता लागू होने तक छोटी सी छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखें और कार्रवाई भी करना सुनिश्चित करें। डीएम शिवाकांत द्विवेदी, सीडीओ डीएस उपाध्याय, एडीएम एफआर गुरु प्रसाद सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments