Breaking Reports

सरायमीर पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, चार फरार



आजमगढ़ : सरायमीर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की पिकअप वाहन चोर दुकान में चोरी के इरादे से क्षेत्र के सिकरौर सहबरी बाजार में रात को आने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात को सरायमीर थानाध्यक्ष ने स्थानीय थाना के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार व अन्य पुलिसकर्मिर्यो के साथ सिकरौर सहबरी बाजार में पहुंच कर पिकअप सवार बदमाशों का आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद फूलपुर की ओर से पिकअप को आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर पिकअप सवार बदमाश गाड़ी समेत कौरा गहनी की ओर भागने लगे। कौरा गहनी नहर पुलिया के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने पिकअप सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने चोर की पिकअप के साथ ही तीन अदद पंखा, एक मिक्सर ग्राइंडर, दो प्रेस, दो कूलर पंप, एक कूलर, एक लोहे की राड समेत अन्य सामान बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में शुभम चौबे पुत्र रमाकांत चौबे ग्राम नरईपुर थाना सरायमीर व हमजा पुत्र जहांगीर आलम ग्राम सुसहट्टी थाना सरायमीर के निवासी बताए गए हैं। एसओ ने बताया कि फरार चार अन्य बदमाशों में अफसर, इरफान ग्राम मारूफपुर थाना ढोता सराय जिला जौनपुर व मुजाहिद पुत्र वकर ग्राम भरठी थाना ढोता सराय जिला जौनपुर व रसई कस्बा जहानागंज के निवासी हैं।

No comments