बंद मकान से चोरो ने चुराया लाखों का सामान
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी मोहल्ला स्थित डीएवी महाविद्यालय के लिपिक के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर 20 हजार रुपये नकदी समेत लगभग छह लाख रुपये का कीमती जेवर, कपड़ा समेत अन्य सामान उठा ले गए।
मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला गांव के मूल निवासी शिशिर श्रीवास्तव पुत्र स्व. भूपेंद्र बहादुर श्रीवास्तव डीएवी महाविद्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। वह शहर के हीरापट्टी मोहल्ला में चार वर्ष पूर्व मकान बनवाकर परिवार समेत रह रहे हैं। एक जनवरी को नया वर्ष मनाने के लिए परिवार समेत बहन की ससुराल गोरखपुर गए हुए थे। मकान में ताला बंद था। बंद मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। आलमारी व बक्सा में रखा 20 हजार रुपये नकदी के अलावा सोने-चांदी के जेवर, कपड़ा समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। दो दिन बाद गुरुवार की दोपहर को लगभग 12 बजे जब वह घर लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया और घर के अंदर सामान को बिखरा देख सन्न रह गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ब्रह्मस्थान चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी। डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पड़ताल की और साक्ष्य के तौर पर फिंगर प्रिंट आदि सबूत एकत्रत किया। पीड़ित गृह स्वामी ने चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग छह लाख से अधिक का होना बताया है।

No comments