सर्राफा की दुकान से लाखों की चोरी
आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार में बुधवार की रात को चोरों ने एक सराफा की दुकान में नकब लगाकर नगदी समेत 10 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत निवासी रत्नेश सोनी पुत्र केदार सोनी की कस्बा के ही अंबारी मार्ग पर सराफा की दुकान है। बुधवार की रात को वह अपनी दुकान बंद कर घर चले आए थे। रात में चोर दुकान के पीछे से नकब लगाकर अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान के तिजोरी में रखा 100 ग्राम सोने व एक किलो चांदी के जेवर, रुपये व अन्य सामान उठा ले गए। गुरुवार की सुबह मालिक जब दुकान खोलने के लिए आया तब लोगों को चोरी की जानकारी हुई। सूचना पाकर बूढ़नपुर सीओ रामजनम, अहरौला थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अयोध्या तिवारी व माहुल चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। जिला मुख्यालय से आई डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट के सहायक वैज्ञानिक ने भी घटना की छानबीन की। पीड़ित दुकानदार ने चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग दस लाख रुपये बताया है। उसने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अहरौला थाना पर तहरीर दे दी है।

No comments