Breaking Reports

चंद्रमा ऋषि के आश्रम को पर्यटन स्थल बनाने की उठी मांग



आजमगढ़ : गुरुवार को हिंदू जागरण मंच ने जनपद के पवित्र धर्म स्थलों के विकास की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप। इस दौरान पदाधिकारियों ने जिले के धर्मस्थल को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। जिला संयोजक प्रवीण कुमार शुक्ल ने कहा कि जनपद में बहुत से ऋषि मुनियों ने तपस्या पूरी कर धरती को पवित्र किया। इसके बावजूद यहां कि नदियां कभी साफ नहीं की जाती हैं। धर्मस्थलों का रखरखाव नहीं हो पा रहा है। आज तक सरकार व जिला प्रशासन द्वारा यहां के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे यहां की जनता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि तमसा और सिलनी के संगम पर बने चंद्रमा ऋषि के आश्रम की सफाई, रखरखाव एवं सुंदरीकरण कराकर इस स्थान को एक पर्यटन स्थल घोषित किया जाए। इस अवसर पर राधा मोहन गोयल, रजनीश श्रीवास्तव, अजय कुमार, मनोज राय, अशोक सिंह व सत्यविजय राय, अभिनव श्रीवास्तव सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments