Breaking Reports

फोन पर दिया तलाक, कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की दी धमकी



आजमगढ़ : शादी के सात साल बाद भी बच्चा पैदा न होने पर विदेश में रह रहे पति ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।
   निजामाबाद थाना क्षेत्र के सरायभाऊ गांव निवासी मोहम्मद अली खान की पुत्री तबस्सुम बानो की शादी 21 मई 2011 को जीयनपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी शादाब अहमद के साथ हुई थी। शादाब सऊदी अरब के कतर शहर में रहता है। उसकी पत्नी तबस्सुम बानो ने  आरोप लगाया है कि दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग को लेकर ससुराल के लोग शादी के बाद से ही उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे। जब शादी के सात साल बाद भी उसे बच्चा पैदा नहीं हुआ। इस बात को लेकर उसके पति ने कतर से ही 11 दिसंबर की शाम को लगभग साढ़े छह बजे उसके व्हाट्सएप तीन बार तलाक बोलकर उसे रिकार्ड कर भेज दिया। इसी के साथ ही पति ने उसे धमकी दी कि कानूनी कार्रवाई करने पर वह उसकी हत्या करवा देगा। पीड़ित पत्नी ने एसपी के साथ ही सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसपी के आदेश पर गुरुवार को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति शादाब, ससुर सोहराब अहमद, सास आसमा, देवर आफताब, ननद आफरीन, नाजरीन व तराना के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

No comments