Breaking Reports

अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त के विरोध में किया तोड़फोड़ और आगजनी, एक आरोपी हिरासत में



आजमगढ़ : अहरौला थाने के माहुल पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को गुरुवार की सुबह एकयुवक ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे चौकी प्रभारी सहित सिपाही पर भी लोगों ने हमला बोल दिया और पुलिस चौकी में पथराव कर दिया।
    मौके पर पहुंची डायल 100 की जीप सहित अन्य लोगों की कार, बाइक आदि में तोड़फोड़ करते हुए बाजार बंद कराकर माहुल चौक पर चक्का जाम कर दिया। साथ ही आगजनी भी की गई। चौक जाम होने से कई प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था ठप हो गई।
   तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसपी बबलू कुमार अहरौला थाने पहुंचे। करीब आठ घंटे बाद शाम तीन बजे नई प्रतिमा लगाए जाने के बाद जाम स्वत: समाप्त हो गया। घटना के संबंध में इमामगढ़ माहुल के रहने वाले मिठाईलाल ने तीन नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। रिपोर्ट अभी नहीं दर्ज है।
   एसपी बबलू कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी आलोक पांडेय पुलिस हिरासत में है। बातचीत से उसका दीमागी संतुलन ठीक नहीं लग रहा। घटना के संबंध में अभी कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज है। उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही। कानून से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

No comments