Breaking Reports

नार्मल डिलेवरी के बाद महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा



आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलेवरी के बाद महिला की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल परिसर में हंगामा किया।
   बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन गांव निवासी 35 वर्षीय सीमा सरोज पत्नी रिंकू सरोज की गत 25 जनवरी को डिलेवरी के लिए ठेकमा पीएचसी में भर्ती कराया गया। नार्मल डिलेवरी के बाद महिला को ज्यादा रक्तस्राव होने लगा तो स्टाफ नर्स ने रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ नर्स एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही की गई। डिलेवरी के बाद जब ज्यादा हालत खराब हो गई तब रेफर किया गया, जिससे जौनपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब शव लेकर ठेकमा पीएचसी में ले जाया गया तो अस्पताल प्रशासन गेट में तालाबंद कर फरार हो गया था। सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के छह दिन बाद आक्रोशित मृतका के ससुराल एवं मायके वालों ने गुरुवार को पीएचसी में पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मृतका के भाई रमेश सरोज पुत्र दहाड़ी ने अस्पताल की स्टाफ नर्स सहित अन्य कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। इस संबंध में स्टाफ नर्स मनोरमा राय का कहना है कि डिलेवरी नार्मल रही। जच्चा-बच्चा स्वस्थ थे, लेकिन बाद में रक्तस्राव ज्यादा होने लगा तो उचित सुविधा न होने के कारण रेफर किया गया। अब यहां से जाने के बाद क्या हुआ पता नहीं। 

No comments