Breaking Reports

नाराज प्रधानों ने किया प्रदर्शन, शौचालय निर्माण बहिष्कार की दी धमकी



आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक के शेखपुर पिपरी के प्रधान के साथ दु‌र्व्यवहार करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ अब तक कार्रवाई न होने से नाराज प्रधानों ने गुरुवार को ब्लाक परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानों ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधानों का आरोप है कि अभियुक्तों द्वारा साथी पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का कुचक्र रचा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा हुआ तो ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान शौचालय निर्माण का बहिष्कार करेंगे। उधर, प्रधान को फर्जी तरीके से फंसाए जाने की खबर व पुलिस द्वारा मुकदमे में शिथिलता बरतने से आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र पंचायत सभागार में संघ अध्यक्ष रामसिंगार यादव की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में ब्लाक के शेखपुर पिपरी के प्रधान मो. असलम ने शौचालय निर्माण के विवाद में लाभार्थियों द्वारा दु‌र्व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इससे अभियुक्तों का मनोबल बढ़ गया है। प्रधानों का कहना है कि साथी के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और प्रधानों के खिलाफ बिना साक्ष्य के किसी प्रकार का मुकदमा न लिखा जाए। इस अवसर पर वेदप्रकाश यादव, पवन जायसवाल, आशा देवी, पांचू राम, बनवासी, महेंद्र प्रसाद, चंद्रभान यादव, शिवपूजन यादव, विजय यादव, मो. अकरम, बालकिशुन, राजपति हसानुल्लाह, महेन्द्र मौर्य आदि थे।

No comments