Breaking Reports

फिल्म ठाकरे का आजमगढ़ कनेक्शन, आप जानते हैं?




आजमगढ़ : शिवसेना के संस्थापक बाल केशव ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म 25जनवरी शुक्रवार को रिलीज हुई। इन दिनों सिनेमाघरों में खूब चल भी रही है।
 
 आज हम आपको बतायेंगे फिल्म ठाकरे का आजमगढ़ कनेक्शन


  ठाकरे ​फिल्म के संवाद और गाने लिखने वाले मनोज यादव
 जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र भरौली के निवासी हैं।मनोज यादव ने जिंदगी के अनुभवों को पन्नों से लेकर मोबाइल तक पर ऐसा उकेरा है कि वो इतिहास के सुनहरे पन्ने पर अपना नाम दर्ज करवाते जा रहे हैं।
 ठाकरे मूवी देखने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मनोज की तारीफ करते हुए कहा कि हम तुम्हारें शब्दों में बाबा को देख सकते हैं। मनोज खुद कहते हैं कि उद्धव ठाकरे जी की इस तारीफ से खुश हैं और लिखते हैं कि कोई भी अवॉर्ड इन शब्दों की जगह नहीं ले सकता है।



मनोज का फिल्मी योगदान
 70 एमएम के पर्दे पर आपने पीकू, रईस, गब्बर इज बैक, निल बट्टे सन्नाटा, वेस्ट इस वेस्ट, अज़हर, बॉस, धनक समेत कई फिल्मों के गाने लिख चुके हैं। मनोज यादव ने मराठी फिल्मों में मराठी भाषा में भी गीत लिखे हैं और फिल्म वेंटिलेटर के "बाबा" गीत के लिए मटा सम्मान से पुरस्कृत भी किया गया है, आज उनके गाने लोग गुनगुनाते हैं। जिस साल भारत ने विश्व कप 2011 को जीता उस साल उन्होंने उस विश्व कप का थीम सांग ..."दे घुमा के" लिखा था।

No comments