बेटी को परीक्षा दिलाने आया पिता हुआ सड़क दुर्घटना का शिकार, मौके पर मौत
आजमगढ़ : रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। गाजीपुर में बेटी को पुलिस की परीक्षा दिलाने के लिए आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के रौनापार थाना के अराजी असगर निवासी सुरेश यादव पुत्र रामलखन यादव (45) नसीरपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शनिवार को ठहरे थे। बेटी की परीक्षा रविवार को सुबह में होनी थी।
गाजीपुर जाने के लिए वह गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर नसीरपुर तिराहा पर बस पकड़ने के लिए सुबह करीब नौ बजे पहुंचे। बेटी ने पिता को आधार कार्ड का फोटो स्टेट कराने को कहा, जिस पर वह फोटो कॉपी कराने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारते हुए फरार हो गई। गंभीर रूप से घायल होने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी।

No comments