दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या
आजमगढ़ : दीदारगंज बाजार में गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक मैकेनिक को गोली मारकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 37वर्षीय सफीक अहमद पुत्र स्वर्गीय अली अहमद जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद जैगहा गांव के रहने वाला था। इलाके में घूमकर वह लोगों के एसी, फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन आदि की मरम्मत करता था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब सात बजे सफीक दीदारगंज बाजार के बाहर स्थित पुष्पनगर मार्ग पर दुकान के पास बीयर पी रहा था।
इसी बीच एक बाइक पर दो बदमाश पहुंचे। इन्हें देखते ही सफीक दुकान में भागा तो हमलावरों ने पीछे से ताबड़तोड़ दो गोलियां मारीं। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस पहुंची और सफीक को क्षेत्र के एक डाक्टर के यहां ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण नरेंद्र कुमार सिंह, सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद, दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। सीओ फूलपुर ने कहा कि उसकी हत्या क्यों और किसने की, इसकी छानबीन की जा रही है। परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

No comments