साथी के शव को उसके घर छोड़कर युवक फरार
आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के दत्तापुर गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके मित्र शव को उसके घर के पास शुक्रवार की देर शाम को छोड़कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दत्तापुर गांव निवासी 18 वर्षीय शत्रुघ्न यादव पुत्र छोटेलाल यादव गांव के ही निवासी गामा, अंकित व शुभम के साथ जनपद आंबेडकर नगर स्थित गोविंद साहब मेले में एक माह से साइकिल स्टैंड चलाता था। पिता का आरोप है कि शुभम शुक्रवार की शाम को लगभग सात बजे घर पर संदेश लेकर आया कि उसके पुत्र शत्रुघ्न की तबीयत खराब है। उसी दौरान अंकित व गामा बाइक से उसके पुत्र के शव को लेकर आए और घर के सामने छोड़कर फरार हो गए। परिवार के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। दूसरे दिन शनिवार की सुबह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि शत्रुघ्न की करेंट से झुलस कर मौत हुई है। पवई थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृत शत्रुघ्न चार भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा था।

No comments