Breaking Reports

घर जा रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत



आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के आहोपट्टी गांव के समीप बुधवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार आहोपट्टी गांव निवासी 32 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव पुत्र लालचंद यादव मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह बुधवार की रात को लगभग 10 बजे मजदूरी कर शहर से साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। गांव के समीप पहुंचा था कि उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

No comments