Breaking Reports

सफाईकर्मियों के 10 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता गोष्ठी का किया गया आयोजन



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के 10 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को रानी की सराय ब्लाक प्रांगण में स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने सफाईकर्मियों को पंचायती राज व्यवस्था में गांव की प्रमुख कड़ी बताया।
   उपनिदेशक पंचायती राज जयदीप त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण सफाईकर्मी आज अपने पद का निर्वहन करते हुए बखूबी कार्य कर रहे हैं। इनके उपर गांवों को स्वच्छ व सुंदर रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सफाईकर्मी अपने दायित्व का निर्वहन करें। गांव सुंदर होगा तो सब सुंदर दिखेंगे। अखंड रामायण पाठ के समापन के बाद आयोजित सामूहिक भोज में भी एकरूपता दिखी। अध्यक्षता एडीओ पंचायत लालजी सिंह, संचालन गिरीशचंद त्रिपाठी एवं नवीन चतुर्वेदी ने अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीपी यादव, मनोज सिंह, अनिल मौर्य, पंचरत्न सिंह, विमल, दिनेश, नंदलाल आदि थे।

No comments