Breaking Reports

सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत



आजमगढ़ : सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
   मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव निवासी 70 वर्षीय वंशीधर पाठक पुत्र स्व. भगौती पाठक किसी कार्य से मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा गांव आए हुए थे। वे मंगलवार की रात को घर जाने के लिए गजहड़ा मोड़ पर सड़क के किनारे खड़ा होकर सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि उसी दौरान बाइक की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल वृद्ध को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवा दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध के मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना की खबर सुनकर परिजन भी जिला अस्पताल आ गए। मृत वृद्ध के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं।

No comments