Breaking Reports

राज्यसभा सांसद ने अपनी लगभग 3 करोड़ पैतृक संपत्ति आरएसएस के नाम किया



आजमगढ़ : लालगंज तहसील परिसर के उप निबंधक कार्यालय में बुधवार को राज्यसभा सांसद अमर सिंह दोपहर पहुंचे और तरवां स्थित अपने पैतृक आवास व अकृषक भूमि का बैनामा किया। इसकी सरकारी कीमत दो करोड़ 91 लाख 55 हजार है। इसमें स्टांप 14 लाख 59 हजार 20 रुपये का लगाया गया। दोनों बैनामे का रकबा 304 कड़ी रहा।
  राज्यसभा सांसद अमर सिंह रजिस्ट्री कार्यालय में तीन बजकर 55 पर पहुंचे तथा चार बजकर 45 मिनट पर उप निबंधक कार्यालय से निकले। इस दौरान अच्छी खासी भीड़ रही। दूसरी तरफ बैनामा के बाद अमर सिंह अपने आवास तरवां भी पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तरवां से सदैव लगाव बना रहेगा। इस दौरान सांसद ने सेवा भारती के पदाधिकारी को आवास की चाबी भी सौंपी।

No comments